अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला समिति की बैठक सम्पन्न

◆हिंदुओं को सक्रिय हिन्दू बनाना है : नित्यानंद
Advertisement

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला समिति की बैठक रविवार को चैती दुर्गा मंडा कोलडीहा में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्यरूप से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांतीय महामंत्री दिलीप वैद्य एवं ओम श्री परिवार शामिल हुए।

 

प्रांतीय अध्यक्ष सह जिला पालक वीरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व में सम्पन्न कार्यकर्मों की समीक्षा की गई वहीं पालक को प्रखंड प्रवास करने का निर्देश दिया गया।

 

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद अधिवक्ता फोरम के प्रांतीय उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि हिंदुओं को सक्रिय हिंदू बनाना है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का वीर हिंदू विजेता हिंदू निर्माण करना है। प्रवीण भाई तगड़िया जी के साथ अयोध्या काशी बना लिए हैं अब मथुरा में भी भव्य मंदिर बनवाना है।

बैठक में धनबाद के विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, उपाध्यक्ष विजयमल पांडेय, जिला महामंत्री सीताराम हिंदू, अध्यक्ष अजय देव, हिंदू हेल्पलाइन जिला प्रमुख रामबाबू गुप्ता, जिला मंत्री कुंदन केसरी, कार्यकारिणी सदस्य शुभम झा, नगर महामंत्री रौनक मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल बरनवाल, उपाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, वार्ड अध्यक्ष आदर्श कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *