केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर लोगों ने दी अलग अलग प्रतिक्रिया

GIRIDIH (गिरिडीह)। गुरुवार को संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

 

निर्मल झुनझुनवाला, अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स
चुनिंदा घरानों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया बजट : निर्मल झुनझुनवाला

गिरिडीह जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि केंद्र सरकार का आज का अंतरिम बजट ना कुछ चुनिंदा को छोड़कर किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट लाया और ना ही किसी आंखों में आंसू ही आने दिया।

सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को छोड़ दिया जाए, जिन पर पिछले बजट में 30% का टैक्स स्लैब को घटाकर 25% किया गया था, उसको इस बजट में तीन प्रतिशत और घटकर 22% कर दिया गया।
आज का बजट चुनिंदा घरानों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया बजट था जिससे आगामी आम चुनाव में भाजपा को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

 

 

कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, आप
बजट का लाभ पूंजीपतियों को ज्यादा जनता को कम : कृष्ण मुरारी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट में पूंजीपतियों का ज्यादा और देश की जनता को कम लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले 10 सालों में जितनी चिंता चंद पूँजी पतियों के लिए किया उतनी चिंता यदि देश की जनता के लिए किया होता तो सचमुच हमारा देश विकसित भारत की ओर अग्रसर होता दिखता। लोगों के अच्छे दिन भी आ गये होते। 10 साल व्यवस्था बदलाव के लिए बहुत होता है।

 

राजेश यादव, माले नेता
किसान-मजदूर, युवा और मध्यम वर्ग बजट से निराश : राजेश यादव

भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी झेल रही देश की जनता का, रात-दिन बड़ी कंपनियों की तिजोरी भरने में लगी मोदी सरकार के द्वारा आज पेश किए गए बजट से कोई फायदा नहीं होगा।

फिर भी सरकार में बैठे लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं, क्योंकि वे यह समझते हैं कि, इन सवालों के बजाय देश में फैलाए गए नफरती माहौल को और भी बढ़ाकर चुनाव की नैया पार कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद पाले देश के मध्यम वर्ग के लोगों सहित रोजगार की आस लगाए देश के करोड़ों युवाओं, आय बढ़ाने की उम्मीद पाले किसानों या फिर बेहतर मजदूरी के साथ रोजगार की जद्दोजेहद कर रहे देश के करोड़ों मजदूरों को भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए अंतरिम बजट में कुछ भी हासिल होने वाला नहीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *