पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहीद दिवस पर दी गयी शहीदों को श्रद्धांजलि

GIRIDIHगिरिडीह। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने दो मिनट का मौन धारण कर अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

एसपी दीपक कुमार शर्मा की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने जहां एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि दिया वहीं स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी अमर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दिया।

 

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

 

मौके पर एसपी ने कहा कि देश की सुरक्षा शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस जवानों की महत्ती भूमिका होती है। इस दौरान कई जांबाज पुलिस जवानों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। उन जाबांजो की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए, उनका सम्मान हमें हमेशा बरकरार रखना होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement