PATNA (पटना)। (28 जनवरी 2024)। बिहार से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही बिहार में NDA के समर्थन वाली नई सरकार का गठन होगा।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नई सरकार में भी बतौर मुखिया नीतीश कुमार ही होंगे। जानकारी के मुताबिक आज शाम नई सरकार का गठन होगा और नीतीश कुमार फिर एकबार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
रविवार को बिहार की सियासत में जबरदस्त गर्मी लाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर जनता दल यूनाइटेड के सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफा का ऐलान किया। इसके बाद नीतीश कुमार सीधे राज भवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया।
राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार ने हाथों-हाथ भाजपा के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपकर एक बार फिर से बिहार में अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को ही राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इस दौरान नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। उनके साथ दो डिप्टी चीफ मिनिस्टर को भी शपथ ग्रहण कराई जाएगी। दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर भारतीय जनता पार्टी के हो सकते हैं।