◆मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा किया हंगामा, ससुराल वालों ने बताया आरोप को निराधार
GIRIDIH (गिरिडीह)। मोबाइल फोन पर पति से झगड़ा होने के बाद एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरकट्टा गांव की है।
घटना के संबंध में मृतका के ससुर प्रेम राय ने बताया कि मंगलवार को उसकी बहु सखिया देवी अपने पति टुनटुन राय से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच तीखी झड़प हुई। पति से गरमा गरम बहस के बाद सखिया कमरे में बंद हो गई। पति-पत्नी के बीच का मामला समझ घर के सदस्यों ने कोई ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद भट्ठा पर ईट का काम कर रहे ससुर ने अपनी दूसरी बहू को खाना लाने घर भेजा। घर पहुंच छोटी बहू ने दरवाजा खुलवाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन अंदर से न कोई आवाज आई और न ही दरवाजा ही खुला। छोटी बहू ने इसकी सूचना उसने ससुर को दी। भट्ठा से भागे-भागे ससुर घर पहुंच बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर का दृश्य देख हक्का-बक्का रह गया। सखिया कमरे में फंदे से झूल रही थी।
इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी। इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दे दी। शाम को मृतका के मायके वाले गांव पहुंच भारी हंगामा किया। मृतका के पिता पालगंज निवासी बीके राय ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सखिया देवी (22) का विवाह वर्ष 2018 में भरकट्टा निवासी प्रेमराय के पुत्र टुनटुन राय से धूमधाम से की थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। वहीं मृतका के ससुर प्रेम राय ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है, दहेज के लिए कोई तंग नहीं करता था। बताया कि उनका पुत्र टुनटुन राय मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है।
बुधवार को मुफ्फसिल थाने की पुलिस मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम करा शव को उसके ससुराल वालों को सौंप दिया है। इस दौरान सदर अस्पताल में बुधवार को मृतका के मायके वाले कहीं नजर नहीं आए। बहरहाल मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।