GIRIDIH (गिरिडीह)। वन प्रमंडल के जमुआ रेंजर ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार अहले सुबह अवैध माइका (ढिबरा) लदा एक ट्रक को जब्त किया है। रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि सूचना के आलोक में उन्होंने जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के चितरडीह रोड पर टीम के साथ उक्त ट्रक को रोका।
वन विभाग की टीम को सड़क पर खड़ा देख ट्रक का चालक ट्रक खड़ा कर मौके से फरार हो गया। बाद में वन विभाग की टीम ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया। रेंजर ने बताया कि ट्रक में माइका (ढिबरा) लोड है। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है।
बताया कि अवैध माइका कारोबारी जिले के तिसरी के वन भूमि से इस ट्रक में ढिबरा लोड कर शहर के किसी बड़े माइका एक्सपोर्ट फैक्टरी में भेजा जा रहा था। बताया कि किसके इशारे पर ढिबरा लोड कर शहर भेजा गया था और शहर के किस माइका फैक्टरी में यह ढिबरा भेजा जा रहा था, विभाग इसकी पता लगाने में जुटी है। हालांकि फिलवक्त अज्ञात ढिबरा तस्कर, ट्रक चालक और ट्रक मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Very interesting points you have remarked, thank you for putting up.Money from blog