तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का गिरिडीह में हुआ आगाज, डीसी ने किया उद्घाटन

GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह स्टेडियम में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हुई। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, प्रशिक्षु आईएएस, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला एंव जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर खेल का उद्घाटन किया।

 

झारखंड सरकार के खेल विभाग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

 

 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। ताकि ग्रामीण इलाकों के युवाओं का शारीरिक विकास हो सके। उन्होंने गिरिडीह में इस तीन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जिला खेल पदाधिकारी समेत सभी आयोजक की सराहना की।

 

टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, प्रशिक्षु आई०ए०एस० दीपेश कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पवन कुमार, ज़िला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।

 

वहीं टूर्नामेंट के पहले दिन गिरिडीह सदर, गांवा, तिसरी, जमुआ, बिरनी, बेंगाबाद एवं देवरी प्रखण्ड की टीम ने फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया। जिसमे देवरी बनाम बगोदर के बीच खेले गये मैच में 4-0 से देवरी की टीम विजय रही। वहीं गिरिडीह बनाम गांडेय के मैच में 0-1 गोल से गांडेय की टीम विजयी हुई। जबकि तिसरी बनाम धनवार मैच में 3-0 से तिसरी विजयी रही। गावां बनाम जमुआ के मैच में 0-1 से जमुआ विजयी हुई और बिरनी बनाम बेंगाबाद के बीच खेले गये मैच में 0-1 से बेंगाबाद की टीम विजयी रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement