GIRIDIH (गिरिडीह)। पैतृक जमीन को बेटों के नाम करने से इंकार करने पर दो कलयुगी पुत्रों ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ माँ को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया।बेटों के हाथों पीटकर जख्मी हालात में अस्पताल में इलाजरत माता-पिता ने थाना को आवेदन देकर अपने दोनों पुत्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। घटना जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बैदाडीह गांव की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बुजुर्ग मो मोइन खान के दोनों पुत्रों रिजवान और शमीम ने अपने पिता को पूरे घर को उन दोनों भाईयों के नाम करने को कहा। जिसका मोईन खान ने विरोध किया। इस बात से बौखलाये शमीम ने अपने वृद्ध पिता को जमीन पर पटक दिया और रिजवान ने रॉड से वार कर अपने पिता को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
बीच करने पहुंची मोईन की पत्नी अर्थात दोनों कलयुगी पुत्रों की मां को भी उन दोनों बेटों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। वृद्ध दपंति को अधमरा कर दोनों बेटा फरार हो गए।
बाद में वृद्ध दम्पत्ति की बेटी और नतिनी उन्हें बेंगाबाद थाना ले गयी। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।