RANCHI (राँची)। राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर के सात दान पात्रों में से तीन पेटी को पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा खोला गया. जिससे कुल 4 लाख 21 हजार 730 रुपये प्राप्त हुए. प्राप्त दान में दो नेपाली रुपये और एक 100 रूसी रूबल भी मिले.
रुपयों की गिनती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. मौके पर समिति के पदाधिकारी, सदस्य सहित सुखदेवनगर थाना के एसआई सौरव शर्मा और श्रद्धालु मौजूद थे.
बताया गया की ज्यादा दिन हो जाने के कारण बहुत सारे नोट सड़-गल गए थे. समिति के बादल सिंह ने बताया कि बाकी के चार दान पेटियों को भी जल्द खोला जाएगा. पूरी रकम मंदिर समिति के बैंक अकाउंट में जमा कराया जाएगा.