◆लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने किया गिरिडीह विस क्षेत्र का दौरा
◆अपने पुराने साथियों से परिषदन भवन में मिल हुए गदगद, किया चुनावी रणनीति पर चर्चा
GIRIDIH (गिरिडीह)। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे झारखंड के पूर्व उर्जा मंत्री लालचंद महतो सोमवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान गिरिडीह परिसदन भवन में उनके चाहने वाले और पुराने साथियों ने उनके गिरिडीह आगमन पर गर्मजोशी से फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। मौके पर पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री महतो अपने पुराने साथियों से मिलकर चुनाव से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।
मौके पर लालचंद महतो ने कहा मेरा आईएनडीआईए गठबंधन से चुनाव लडने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में एक बार जेएमएम से लोकसभा चुनाव लड चुका हूं। उन्होंने कहा हमें क्षेत्र में जनता का प्यार सम्मान मिल रहा है।
बताया कि आज सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू से भी मिलने की योजना थी। लेकिन उनके किसी कार्यक्रम में ब्यस्त रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पायी।
लालचंद महतो ने कहा युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम अभी सरकार को करना है। हमारे पास नीति और योजना के साथ चिंतन है। मैं अपने अनुभव से सोना झारखंड बनाने का सपना देख रहा हूं। अब आईएनडीआईए गठबंधन के नेतृत्व को सोचना है यदि जेएमएम आगामी लोकसभा चुनाव में टीकट देती है तो चुनाव जीतकर सीट हम देंगे।
इस मौके पर करहरबारी और सिगदारडीह के मुखिया मुमताज अंसारी, महताब अंसारी, सनाउल्लाह, बबलू अंसारी, जेएमएम के सिराज अंसारी, अधिवक्ता सतीश कुन्दन, नरेश पाण्डेय, रविश आनंद, मंजूर अंसारी, सोना राम टुड्डू, देवी चरण दास, जदयू के सरयू यादव समेत काफी संख्या में लालचंद महतो के पुराने साथीगण मौजूद थे।