नवोदय विद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या, बाथरूम में मिली लाश

TENUGHAT (तेनुघाट)।  बोकारो स्टील सिटी के तेनुघाट नवोदय स्कूल में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। स्कूल के हॉस्टल के बाथरूम से उसका शव बरामद हुआ है. घटना के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंधक द्वारा छात्रा को आनन-फानन में तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

 

जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। प्राचार्य बिपिन कुमार ने आगे बताया कि छात्रा बिहार के पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव की रहने वाली है।

 

वहीं हॉस्टल कैप्टन अंकिता कुमारी और परिणीता कुशवाहा ने बताया कि बुधवार शाम 5.15 बजे असेंबली की गिनती के दौरान एक लड़की कम थी. जब वे जांच करने गईं तो देखा कि उसने बाथरूम में आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उन्होंने नर्स मैडम पूनम लकड़ा, अंजू पांडे और अन्य शिक्षकों को इसकी जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement