अवैध सम्बंध के शक में पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

ALIGARH (अलीगढ़)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के थाना ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा में एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

 

मृतका की बेटी ने बताया कि उसके पिता ने घटना को अंजाम देने से पहले उसे छत पर भेज दिया था. लौट कर आकर देखा तो उसकी मां खून से लतपथ थी और गला गला कटा हुआ था.

 

बेटी ने ही बताया कि उसके पिता राजू को अपने बड़े भाई (बच्ची का ताऊ) और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का शक था. जिसको लेकर आए दिन झगड़ा होता था और आज झगड़ा करने के दौरान ही हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी तादात में क्षेत्रीय भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना के बाद मौके पर एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी इलाका पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

 

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के मुताबिक गृह क्लेश में एक पति ने पत्नी की हत्या की है. तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और आरोपी पति की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय शाकरा का निकाह अब से करीब 13 वर्ष पूर्व भुजपुरा निवासी राजू के साथ हुआ था. दोनों पति-पत्नी से दो बेटे और एक बेटी समेत तीन बच्चे हैं. मृतका शाकरा के परिजनों ने बताया कि आरोपी पति राजू शादी के बाद से ही अपनी पत्नी शाकरा के साथ मारपीट करता आ रहा था.

 

वहीं, मृतका की बेटी ने बताया कि उसके पिता राजू उसकी मां के साथ आए दिन क्लेश करते हुए मारपीट करते थे. आगे बताया कि राजू को अपने बड़े भाई (बच्ची के ताऊ) और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का शक था. जिसके चलते यह गृह कलेश पिछले काफी समय से चलती आ रही थी. आज बुधवार की शाम को एक बार फिर से झगड़ा हुआ. इस दौरान अपनी बेटी को छत पर भेज दिया और अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर मौके से फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement