◆ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
GIRIDIH (गिरिडीह)। प्रेम विवाह कर एक साथ रह रहे पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने अपने पति को गिरफ्तार करवा जेल भेज दी। घटना पचम्बा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी निवासी रिशु कुमार का प्रेम-प्रसंग 26 नंबर वार्ड निवासी युवती के साथ काफी दिनों से चल रहा था। दोनों का प्यार जब पूरा परवान चढ़ा तो दोनों ने प्रेम-विवाह कर शास्त्री नगर मे एक भाड़े कमरा लेकर साथ रहने लगे।
दोनों के बीच के प्यार में कुछ ही दिनों बाद एक तीसरे का प्रवेश हो गया। जिससे उनकी गिरहस्थी में आग लग गयी। दोनों के बीच तीसरे के प्रवेश से दोनों के बीच का प्यार तकरार में बदल गया और नौबत मारपीट तक आ पड़ी। जिसके बाद युवती ने अपने पति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया गया कि शास्त्रीनगर में भाड़े के मकान में रहने के दौरान युवती का पड़ोस में रहने वाले एक लड़के के साथ प्रेम हो गया। दोनों के बीच के प्रेम प्रसंग की खबर जब युवती के पूर्व प्रेमी सह बर्तमान में पति युवक रिशु कुमार को पता चली तो उसने आसमान सिर पर उठा लिया। रिशु ने अपनी पूर्व प्रेमिका सह बर्तमान में पत्नी के साथ मारपीट की।
पति के मारपीट से युवती तिलमिला उठी और उसने थाने में अपने पति रिशु कुमार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य कई प्रकार के आरोप लगा एक प्राथमिकी दर्ज करा दी। युवती द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक रिशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।