पेड़ से टकराई बाराती गाड़ी, छह लोगों की मौत, तीन गम्भीर

◆मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाघमारा लुकैया गांव में घटी घटना
Advertisement

 

◆मृतकों में बिरनी थाना क्षेत्र के गजोडीह गांव के एक ही परिवार के 4 समेत 6 लोग शामिल

 

GIRIDIH (गिरिडी। जिले के बिरनी थाना और मुफ्फसिल थाना के सीमा क्षेत्र के बाघमारा लुकैया गांव में एक बाराती वाहन पेड़ से टकरा गयी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना शनिवार अहले सुबह 3-4 बजे के बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीमा क्षेत्र के बाघमारा में घटित हुई। जिसमें पांच लोगों की घटनास्थल पर तथा एक व्यक्ति की धनबाद ले जाने के क्रम में मौत हो गयी।

 

मिली जानकारी के अनुसार वाहन सवार लोग बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। वाहन में नौ लोग सवार थे। इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ। मृतकों में 4 गजोडीह और एक चरघरा पहरियाडीह गांव का निवासी बताया जाता है। मृतकों में वाहन चालक सगीर अंसारी (31) , मोहम्मद यूसुफ मियां (72), इम्तियाज अंसारी (47), सुभान अंसारी (31), याकूब अंसारी (62) और आफताब अंसारी (35) शामिल हैं।

 

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गजोडीह निवासी डा. फारूक अंसारी के पुत्र की शादी थी। इस वजह से सभी लोग सगीर अंसारी की गाड़ी स्कॉर्पियो को रेंट में लेकर बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया से टिकोडीह गांव गये हुए थे। रात में भोजन करने के बाद सभी लोग वाहन से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान वाहन की टक्कर एक पेड़ से हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गये। जिससे घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गयी। जबकि, एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। वहीं वहीं एक अन्य घायल की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला। वहीं सूचना पाकर मुफ्फसिल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज हेतु तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा।

 

डीसी विधायक समेत कई पहुंचे अस्पताल

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अहले सुबह हुई इस घटना की सूचना मिलते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, सदर विधायक सुदिव्य सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधायक बिनोद सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, एसडीओ विशाल दीप खलको एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत विभिन राजनीतिक दलों के नेता व पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच घटना पर दुःख प्रकट किया और मृतकों के परिजनो से मिल उन्हें सांत्वना दिया।

 

 

वहीं घटना के बाबत एसडीपीओ अनिल सिंह ने आशंका जताया है कि सम्भवतः वाहन चालक को झपकी आ गई होगी। जिस कारण यह हादसा घटित हुआ है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *