परसाबाद स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर गिरा पोल, हादसे में एक यात्री सहित दो की मौत

KODARMA (कोडरमा)। धनबाद गया रेलखंड पर कोडरमा के परसाबाद स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में ट्रेन के ऊपर लगी ओवरहेड तार के टूटने से एक यात्री और एक मजदूर की मौत हो गई.

Advertisement

 

हादसा उस वक्त हुआ जब 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से नई दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन के गुजरने से होने वाले वाइब्रेशन से धनबाद-गया रेलखंड के परसाबाद स्टेशन के पास रेलवे की ओवरहेड तार का पोल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिर गया.

 

इस घटना के दौरान रेलवे के पोल का एक हिस्सा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहे एक यात्री को लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.
हाईटेंशन तार गिरने से परसाबाद स्टेशन पर काम कर रहे तीन-चार मजदूर भी करंट की चपेट में आ गए, जिसमें एक मजदूर की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेल इंजन को ओवरहेड तार से जोड़ने वाले उपकरण में कुछ खराबी के कारण तार उसमें फंस गया, जो पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिर गया. इस घटना में गया के रहने वाले यात्री संजय मांझी और मजदूर छवि शेख की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *