GIRIDIH (गिरिडीह)। लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट द्वारा दीपावली के अवसर पर गंगापुर गांव के 100 आदिवासी बच्चों के बीच पटाखे और मिठाई का पैकेट वितरण किया।
गांव के बच्चे पटाखे और मिठाई का पैकेट पाकर काफी उत्साहित दिखे। वहीं उनके अभिभावकों ने क्लब सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के बाबत क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि गंगापुर गांव में बहुत ज्यादा गरीबी है। इसलिए क्लब ने दीपावली के अवसर पर इस गांव के बच्चों के बीच पटाखे और मिठाई का वितरण करने का निर्णय लिया ताकि इस गांव के बच्चे भी दीपावली का त्यौहार पूरे उल्लास के साथ मना सके।
मौके पर लायन संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस गांव के 6 वर्ष तक के 50 बच्चों को सुभाष पब्लिक स्कूल में बीपीएल कोटा के अंदर जिला प्रशासन के सहयोग से निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। क्लब निदेशक लायन राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ठंड को देखते हुए क्लब की ओर से इन बच्चों के बीच गर्म वस्त्र का भी वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में सचिव लायन राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष लायन मसरूल आलम सिद्दीकी, लायन अरुण कुमार साहू, लायन सुदीप गुप्ता, लायन राहुल बर्मन, लायन विकास गुप्ता आदि मौजूद थे।