◆कॉलेज छात्रों की टीम ने पूर्ववर्ती छात्रों की टीम को बुरी तरह किया पराजित
GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह कालेज मैदान में रविवार के कॉलेज में अध्ययनरत छात्र एवं पूर्ववर्ती छात्रों के बीच बीस ओवर का क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। मैच का उद्घाटन गिरिडीह कालेज के प्राचार्य डा अनुज कुमार, पूर्व खेल प्रभारी डा एम एन सिंह, खेल प्रशिक्षक जय प्रकाश, खेल प्रभारी प्रो नयन सोरेन, राज्य स्तरीय खिलाड़ी विकास यादव, कौशल किशोर सिंह, प्रेम कुमार एवं गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव ने फीता काटकर किया।
मौके पर प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि क्रिकेट विश्व स्तरीय खेल है। उन्होंने खिलाड़ियों को इसे बहुत ही लगन से खेलने की सलाह दी। कहा कि अभी के दौर में युवा खिलाड़ी खेल को भी अपना करियर के लिए चुन सकते हैं। केंद्र व राज्य की सरकार भी खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित कर रही है।
वहीं डॉ एम एन सिंह ने कहा कि गिरिडीह कॉलेज के पीच को आज खोला गया। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत गिरिडीह कॉलेज के खेल मैदान में ही एकमात्र ऐसा पीच है। मौके प्राचार्य एवं पूर्व खेल प्रभारी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला आफजाई किया।
वहीं मैच के दौरान गिरिडीह कालेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जबकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी गिरिडीह कालेज टीम ने छ: विकेट खोकर बीस ओवर में दो सौ सात रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी पूर्ववर्ती छात्र टीम ने बीस ओवर में एक सौ तीन रन पर आल आउट हो गई। मौके पर आलोक, मनीष, नीरज नयन आदि सहित अनेक खेल प्रेमी छात्र उपस्थित थे।