GIRIDIH (गिरिडीह)। साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने गुरुवार को तमिलनाडु पुलिस गांडेय पहुंची। गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के मरगोडीह गांव में गांडेय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक साइबर अपराधी आकाश मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जबकि पुलिस के आने की भनक पाकर एक अन्य साइबर अपराधी आकाश मंडल का साथी गांव से भागने में सफल रहा
जानकारी के अनुसार गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह गांव निवासी आकाश मंडल और उसके एक साथी के विरुद्ध तमिलनाडु में साइबर फ्रॉड का केस दर्ज है। उसी मामले में तमिलनाडु पुलिस को आकाश मंडल की लंबे समय से तलाश थी। आरोपी के उसके मरगोडीह स्थित घर मे होने की सूचना पर तमिलनाडु पुलिस की टीम ने मरगोडीह गांव पहुंच छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया।