GIRIDIH (गिरिडीह)। मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान देवघर जिले के जसीडीह के सिंघहो निवासी 22 वर्षीय संतोष किस्कु पिता भैया किस्कु के रूप में हुई है।
गुरुवार को गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर गांडेय थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड के समीप रेल पटरी के किनारे एक युवक का शव लोगों ने पड़ा देखा। खबर सुन काफी लोग घटनास्थल पर जुट गये। वहीं घटना की सूचना गांडेय थाना की पुलिस और रेल पुलिस को दी। सूचना पाकर आरपीएफ के एएस खान और शिव कुमार तथा गांडेय थाना के राकेश रंजन घटना स्थल पहुंचे।
स्थानीय लोगों के अनुसार मधुपुर से गिरिडीह जाने वाली ट्रेन से गिरकर यह हादसा हुआ है। युवक मधुपुर से गिरिडीह जा रहा था। पुलिस ने मृतक के जेब से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद किया। उस मोबाइल का सिम निकाल दूसरे मोबाइल में लगा कर बात कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मृतक का भाई रविलाल किस्कु घटना स्थल पर पहुंचा और शव की शिनाख्त अपने भाई सन्तोष किस्कू के रूप में किया।
रविलाल ने बताया कि उसका भाई बुधवार को कपड़ा खरीदने घर से निकला था। वह जसीडीह से गिरिडीह क्यों जा रहा था इस बात से उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर किया। वहीं गांडेय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।