GIRIDIH (गिरिडीह)। पचम्बा थाना क्षेत्र के पेठिया टांड निवासी महिला पूनम देवी की आत्महत्या मामले को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने काफी गम्भीरता से लिया है। गुरुवार को एसपी श्री शर्मा आत्महत्या करने वाली महिला के परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटना संज्ञान में आती है तो रिकवरी एजेंट तथा फाइनेंस कंपनी के संचालक के विरुद्ध भी प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।
बता दें कि पीढिया टांड निवासी होटल संचालक मुकेश कुमार साहु की पत्नी पूनम देवी अपने घर मे ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। एसकेएस माइक्रो फाइनांस कम्पनी के एजेंट ने उन्हें अच्छे अच्छे प्रलोभन देकर अपने भवँरजाल फंसा लिया।
महिला को कम्पनी ने लोन दिया। महिला द्वारा हर माह लोन के बदले ब्याज समेत धन राशि का भी कुछ कुछ हिस्सा हमेशा अदा किया जाता रहा। लेकिन हाल के दिनों में कम्पनी के एजेंट ने मूल और सूद लेकर कुल 17 लाख रुपये का बकाया बता उन्हें टार्चर करना प्रारम्भ कर दिया था। इस दौरान एजेंट द्वारा तरह तरह की धमकी भी महिला पूनम देवी को दी गयी। जिससे आहत हो पूनम देवी ने बुधवार सुबह अपने ही घर मे फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी।
गौरतलब है कि गिरिडीह में फाइनांस कम्पनी के तगादे से तंग आकर लोन लेने वाली महिला के द्वारा आत्महत्या करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं जिले में घटित हो चुकी है। ताजा घटना को एसपी ने गम्भीरता से लिया है मामले की जांच पड़ताल के निर्देश पचम्बा थाने की पुलिस को दिया है। वहीं मृतका के परिवारवालों को यथोचित न्याय मिलने का भरोसा दिया है।