अमर बाउरी को मिला झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा

 

RANCHI (राँची)। झारखंड भाजपा के नये विधायक दल के नेता अमर बाउरी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल गया है. विधानसभा सचिवालय की ओर से उन्हें नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दी गई है.

 

इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा को पत्र भेजकर बाउरी को भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की जानकारी दी थी. इसके साथ ही झारखंड विधानसभा को 3 साल 10 महीने के बाद नया नेता प्रतिपक्ष मिल गया है.

 

बाबूलाल मरांडी ने बाउरी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलने पर बधाई दी है. कहा है कि भाजपा सदन में राज्य के लोक कल्याणकारी मुद्दों, जनहित के सवालों और हेमंत सरकार की विफलताओं को और मजबूती के साथ उजागर करेगी.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी अभी छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के सांगठनिक प्रवास पर हैं. वे बुधवार शाम 4.30 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उनका अभिनंदन करेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement