◆नाबालिग की मां ने जताया शादी से एतराज, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
GIRIDIH (गिरिडीह)। नाबालिग के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए गांव के युवकों ने धर दबोचा और उसे गांव ले आये। ग्रामीणों ने युवक के परिवार वालों को मामले की सूचना देकर गांव बुलाया लेकिन आरोपी युवक के कोई भी सदस्य के नहीं पहुंचने पर गांव के युवकों एवं ग्रामीणों ने मिलकर आरोपी युवक की नाबालिग के साथ गांव के एक मंदिर में शादी करवा दिया। घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
आरोपी युवक के साथ नाबालिग की शादी पर नाबालिग की मां ने कड़ी आपत्ति जतायी और आरोपी युवक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। आवेदन मिलते ही बेंगाबाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपी युवक को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
बेंगाबाद पुलिस ने नाबालिग की मां के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 226/23 में नवडीहा ओपी क्षेत्र निवासी आरोपी युवक सुजीत कुमार दास के विरुद्ध भादवी की धारा 376 एवं पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उक्त कार्रवाई की। वहीं पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया।
बताया जाता है कि 13 अक्टूबर की दोपहर आरोपी युवक को नाबालिग के साथ सुनसान जगह पर आपत्तिजनक स्थिति में कुछ युवकों ने दबोच लिया। युवकों ने आरोपी युवक को पकड़ कर गांव लाया। आरोपी युवक के परिवार वालों को उसके करतूत की सूचना देने पर युवक का कोई भी परिजन नहीं पहुंचा।उसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहमति बना नाबालिग की शादी आरोपी युवक के साथ गांव के एक मंदिर में करा दिया।