नदी किनारे खेत मे गड़ा मिला नरकंकाल की पुलिस ने की शिनाख्त

मृतक कैब चालक बीते 20 सितम्बर से था लापता, हत्यारों ने गोली मार की थी हत्या

 

AGARA (आगरा)।  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिनाहट थाना क्षेत्र की चंबल नदी किनारे मिले नर कंकाल की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. नर कंकाल की पहचान एटा के टैक्सी चालक लालता प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी है. वही नरकंकाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कैब चालक के सिर में गोली मारने का खुलासा हुआ है.

सीसीीटीवी खंगाल रही पुलिस

 

पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी को खंगाल रही है. हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि चार संदिग्ध उसकी टैक्सी को नोएडा से बुक करके आगरा के लिए लाए थे. पिनाहट थाना इलाके में चंबल नदी के किनारे टैक्सी चालक लालता प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में उसके शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया.

 

पुलिस को 25 सितम्बर को खेत मे मिली थी नर कंकाल

 

बीती 25 सितंबर को पिनाहट थाना क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे स्थित एक खेत में कंकाल गड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. गड्ढे में दबाए गए कंकाल को कुत्ते नोच रहे थे. पुलिस जब वहां पहुंची तो नर कंकाल देख चौंक गई. पुलिस ने नर कंकाल को गड्ढे से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं उसकी शिनाख्त के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए.

गोली मार की गई थी हत्या

 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नर कंकाल को अस्पताल भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रिपोर्ट में बताया गया कि युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी शिनाख्त के प्रयास और तेज कर दिए. वहीं घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी.

 

एटा के निधौलीकला का था मृतक

 

पुलिस ने बताया कि चंबल नदी किनारे मिले नर कंकाल की शिनाख्त हो गई है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निधौलीकला थाना क्षेत्र के गांव होच्ची निवासी लालता प्रसाद पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है. 32 वर्षीय लालता प्रसाद बीते 20 सितंबर से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपर्ट भी दर्ज कराई थी. जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन थाना पिनाहट पहुंच गए.

 

बाह में मिली लालता प्रसाद की कार

 

पुलिस ने बताया कि मृतक लालता प्रसाद टैक्सी चलाता था. उसकी कार थाना बाह इलाके से मिली थी. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पिनाहट थाने पर डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा और इंस्पेक्टर बाह कुलदीप दीक्षित पहुंचे. वहीं थानाध्यक्ष पिनाहट पुलिस टीम के साथ आरोपियों के तलाश में जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *