तूल पकड़ता जा रहा है सरेआम अधिवक्ता को थप्पड़ मारने की घटना

LOHARDAGA (लोहरदगा)।  लोहरदगा सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मंगलवार कार्य बहिष्कार कर सड़क पर प्रदर्शन किया। जिस कारण कोर्ट के काम काज व्यापक असर पड़ा।

Advertisement

 

लोहरदगा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता बीते 7 अक्टूबर से आंदोलनरत है। अधिवक्ताओं ने साफ कहा है कि जब तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

 

बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को लोहरदगा सिविल कोर्ट परिसर में एक मुवक्किल नवअपने ही वकील को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था और अपशब्द कहा था। उस घटना के बाद बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक कर आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

वहीं अधिवक्ताओं ने इस मामले को लेकर पीडीजे राजेन्द्र बहादुर पाल और डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण को ज्ञापन सौंपा। जिसमे सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाने की मांग किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *