दुर्गा पूजा के मद्देनजर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

◆ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास त्योहार मनाने की अपील
Advertisement

 

 

DUMRI (GIRIDIH):  दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में पूजा समिति से जुड़े सदस्यगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।

 

एसडीएम ने कहा कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा हो,अध्यक्ष और सचिव सभी वोलेंटियर का नाम उपलब्ध करा दे। ताकि सभी को आई कार्ड उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावे पूजा पंडाल में उपस्थित सभी सदस्य ड्रेस कोड में हो ताकि उनकी पहचान आसानी से किया जा सके। कहा कि पंडालों की द्वार व्यवस्ता ऐसी हो की इमरजेंसी के दौरान एंबुलेंस पंडालों तक पहुंच सके। विसर्जन की तैयारी से संबंधित जानकारी पूर्व में ही उपलब्ध करा दे और विसर्जन के दौरान लाइट की व्यवस्ता पर्याप्त हो ताकि किसी तरह की समस्या ना आए। कहा कि सभी सार्वजनिक स्थानों, संवेदनशील क्षेत्रों एवं चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जबकि अनुमंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण कर मॉनिटरिंग करेंगे।

 

बैठक में पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी चर्चा किया गया। बैठक में बीडीओ अनवेषा ओना, सीओ शशि भूषण वर्मा, पीरटांड़ बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, डुमरी प्रमुख उषा देवी उपप्रमुख उपेन्द्र महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, पीरटांड़ उपप्रमुख महेन्द्र महतो, जामतारा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय, कारी बरकत अली, भोला सिंह डुमरी अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो इंस्पेक्टर मनोज कुमार डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो इंस्पेक्टर मनोज कुमार मुखिया नूरउद्दीन अंसारी, सुबोध यादव, जगदीश महतो, खेमलाल महतो, जागेश्वर महतो, पंसस अखिलेश राणा, डालोराम महतो, पूर्व मुखिया अजीत माथुर, अनील रजक, पवन गुप्ता, जगरनाथ ठाकुर सहित विभिन्न पूजा समिति से जुड़े सदस्य एवं थानों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *