GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के सरिया थाना क्षेत्र स्थित बराकर नदी के किनारे सोमवार सुबह ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा। शव मिलने की खबर सुन घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। मृतक की पहचान मोहन मण्डल के 14 वर्षीय पुत्र मोहित मण्डल के रूप में हुई। घटना स्थल पर मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर सरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम उरो श्मशान घाट के समीप बराकर नदी के किनारे गांव के सात बच्चे घूमने गये थे। इस दौरान नदी में स्नान करने की नियत से 4 बच्चा नदी में कूद गया और नदी के तेज धार में वो सभी बहने लगा। नदी के प्रवाह की बेग अधिक रहने के कारण वह सभी खुद को नहीं सम्भाल पाया और नदी की तेज धार में बह गया।
इस दौरान नदी के किनारे खड़े तीन अन्य बच्चों ने उन्हें नदी में बहता देख शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान नदी की तेज धार में बहे तीन बच्चों ने किसी तरह तैर कर निकलने में सफल रहे और अपनी जान बचा लिया। लेकिन एक बच्चा मोहित मण्डल लापता हो गया।
नदी किनारे मौजूद लोगों ने लापता बच्चे मोहित की अपने स्तर से काफी तलाश किया। लेकिन नदी की तेज धार और रात का घना अंधेरा होने के कारण उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। वहीं सूचना मिलने पर सरिया थाना की पुलिस भी रात में घटना स्थल पहुंची और सारी वस्तु स्थिति से अवगत हुई।
वहीं सोमवार सुबह जब ग्रामीण शौच आदि के लिये नदी किनारे पहंचे तो वहां नदी किनारे झाड़ियों में कुछ फँसा देखा। ग्रामीण नजदीक पहुंचे तो पाया कि वह लापता किशोर मोहित मण्डल का शव था। नदी के तेज धार में बहते हुए मोहित का शव उरो श्मसान घाट से लगभग एक किलोमीटर दूर नदी किनारे झाड़ियों में फंसा बरामद हुआ।