◆कमरे में टेंहुने तक भरा है पानी, खाना बनाना और सोना भी हो रहा दुश्वार
DUMRI (GIRIDIH) : इन दिनों लगातार हो रही झमाझम बारीश से जहां किसान के चेहरे खिल गए हैं। जल के सभी स्रोत भर गये हैं। वहीं यह बारिश इसरी बाजार पुराना जीटी रोड निवासी राजेश जायसवाल व जयन्त जायसवाल मुसीबत बन गयी है।
बारीश का पानी उनके घर के भीतर घूस गया है। कमरे में टेंहुने भर पानी जमा हो जाने से परिवार के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उनके लिये घर मे खाना पीना रहना और सोना दुष्वार हो गया है। बारिश का पानी घर के हरेक कमरे में घूस गया है। जिससे कमरों में रखा सामान का आधा हिस्सा पानी में डूब गया है।
परिवार के सदस्यों राजेश जायसवाल, जयंत जयसवाल, नम्रता, नमन, शिवानी ने बताया कि बारिश का पानी घर में घुस जाने से हम सभी ना तो रात को सो पाते हैं और ना ही भोजन बना पाते हैं। वहीं घर के आंगन में स्थित कुआं भी जल मग्न हो गया है। बताया कि घर के समीप बना नाला बंद कर दिए जाने और आसपास की जमीन में डस्ट डालकर ऊंचा कर देने के कारण बारिश का सारा पानी हमारे घर के अलावे आसपास के 6-7 घरों में घूस गया है। वे सभी लोग अपना अपना घर बंद कर सगे संबंधियों के यहां चले गये हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस समस्या की जानकारी उन्होंने ईमेल के माध्यम मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त गिरिडीह को दिया हैं। लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ है।
इधर, मामले की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य सुनीता कुमारी एवं भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार पीड़ित के पहुंच सारी वस्तु स्थिति से अवगत हो उपायुक्त, एसडीएम, बीडीओ एवं सीओ से दुरभाष पर बात की। जिप सदस्य ने पदाधिकिरियों से पीड़ित परिवार के घर मे घुसे पानी को निकालने और इस समस्या का स्थायी समाधान कराने की आग्रह की। वहीं मामले की सूचना मिलते ही सीओ शशि भूषण वर्मा, सीआई ऋषिकेश
मरांडी पीड़ित के घर पहुंचे और सारी स्थिति से वाकिफ हो उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट : अजय कुमार रजक