जल्द शुरू होगी पटना कोलकाता खंडोली एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। भारतीय रेल बहुत ही जल्द गिरिडीह वासियों को एक और तोहफा देने जा रही है। ईस्टर्न रेलवे ने इस दिशा में अपना काम प्रारम्भ कर दिया है। रेलवे के इस नए तोहफे से गिरिडीह वासियों को पटना और कोलकाता जाने में अब होगी काफी सहूलियत होगी।

 “पटना कोलकाता खंडोली एक्सप्रेस” ट्रेन शीघ्र शुरू करने जा रही है भारतीय रेल

 

यह ट्रेन पटना से सुबह 5:30 बजे खुलेगी और गया – कोडरमा होते हुए न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन सुबह 10: 52 बजे पहुंचेंगी। गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का 5 मिनट का ठहराव होगा। 10: 57 बजे यह ट्रेन न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से खुलकर शाम 4: 20 बजे कोलकाता पहुंचेंगी। इस ट्रेन के सम्बंध में रुट चार्ट और समय सारणी रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है।

 

पटना से कोलकाता की समय सारणी

 

रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन की कोलकाता से वापसी में सुबह 7: 15 बजे खुलेगी और न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन दोपहर 12:05 बजे पहुंचेंगी। न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन यह ट्रेन दोपहर 12: 10 बजे खुलकर शाम 5: 35 बजे पटना पहुंचेगी।

 

कोलकाता से पटना की समय सारणी

 

रेलवे ने अभी यह ट्रेन कब से चालू होगी इसकी जानकारी नहीं दी है। हालांकि इस ट्रेन के रूप में मिलने वाली सौगात की टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसमे इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि इस ट्रेन का ठहराव किन किन स्टेशनों पर कितने मिंट का होगा।

 

सोशल मीडिया पर जोर शोर से जारी यह है टाइम टेबल। हालांकि इसकीं कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement