घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर
GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह – डुमरी मुख्य मार्ग में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बन्दरकुप्पी के समीप शनिवार को हुई दो बाइकों के बीच भीड़न्त में बाइक सवार पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी, बेटा समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बरहमोरिया निवासी मुबारक अंसारी अपनी पत्नी हसीना बीबी और बेटा के साथ अपनी बाइक पर सवार हो बरहमोरिया से बन्दरकुप्पी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बन्दरकुप्पी के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में जहां 60 वर्षीय मुबारक अंसारी की मौत हो गयी। वहीं उनकी पत्नी हसीना बीबी और बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना में दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हुए है।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन फानन मे इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों सभी चारो घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो अत्यधिक गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में जारी है।