कोयला लोड दस चक्का ट्रक पलटा, बाल बाल बचे चालक, खलासी व स्थानीय लोग

◆घटना शनिवार सुबह बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ की

 

GIRIDIH (गिरिडीह)।  बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ पर शनिवार सुबह लगभग 6 बजे एक कोयला लोड दस चक्का ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। घटना में ट्रक का चालक और खलासी बाल बाल बच गया। वहीं उक्त ट्रक को सड़क किनारे स्थित एक पेड़ ने अपना टेक दे दिया। अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

 

जिस विशाल पेड़ ने ट्रक को अपना टेक दिया उस पेड़ के ठीक पीछे एक घर अवस्थित है। जिसमे परिवार सहित लोग रहते है। जिनमे छोटे छोटे बच्चे भी रहते है। यदि ट्रक को पेड़ ने नही रोका होता तो ट्रक उस घर के लोगों को नुकसान पहुंचा सकता था। और एक बड़ा हादसा हो सकता था।

 

 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के कागजातों की जांच पड़ताल कर ट्रक के चालक और खलासी को अपने साथ थाने ले गयी है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ पर ब्लॉक कार्यालय के समीप कोयला लोड एक दस चक्का ट्रक संख्या BR 27 G 2707 बेंगाबाद के रास्ते चतरो होते हुए बिहार जा रहा था। इसी दौरान चतरो से बेंगाबाद की ओर यात्रियों से भरी एक बस आ रही थी। उक्त बस को साइड देने के चक्कर मे यह हादसा घटित हुआ। स्थानीय लोगों की माने तो बीते रात से लगातार बेंगाबाद इलाके में हो रही बारिश शनिवार सुबह भी जारी थी। जिससे सड़क के किनारे की मिट्टी काफी गीली हो गयी है। यात्री बस को पास देने के चक्कर मे ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे मिट्टी में उतारा और ट्रक का चक्का गीली मिट्टी में धंस गया और यह हादसा घटित हो गया। जिसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement