GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड अटका के समीप बुधवार सुबह लगभग 9: 30 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक बाइक सवार के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक पलामू जिले के डाल्टेनगंज थाना क्षेत्र के कोडिया निवासी केश्वर विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुटुन मिस्त्री था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक डुमरी की ओर से बरही की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अटका के समीप जीटी रोड पर आगे चल रहे एक वाहन को ओवर टेक करने की कोशिश में था। इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना को अंजाम देने वाला टेलर वाहन मौके से भाग निकलने में सफल रहा। वहीं घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे हैं।