◆महिला के साथ गांडेय थाना प्रभारी ने किया था मारपीट व अभद्र व्यवहार
◆समाज के लोगों ने किया थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
GIRIDIH (गिरिडीह)। गांडेय थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के सीतला गांव निवासी संजू देवी पति टुनटुन राम के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के खिलाफ ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन जिलाध्यक्ष संजय चंद्रवंशी की अगुवाई में शनिवार को समाज के सैकड़ो लोग एसपी कार्यालाय पहुंचे। इस दौरान समाज के लोगों ने एसपी दीपक शर्मा को एक आवेदन सौंप कर थाना प्रभारी गांडेय के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग किया।
ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन जिलाध्यक्ष संजय चंद्रवंशी ने बताया कि एक महिला के साथ दरोगा द्वारा मार पीट किया घोर निंदनीय कृत्य है। कहा कि दरोगा ने अपनी सारी हदें पार कर तानाशाही दिखाते हुए संजू देवी के साथ न केवल मार पीट किया बल्कि उसे जलील भी किया। जो सरासर मानवाधिकार का हनन और कानूनी प्रवाधान के साथ खिलवाड़ है। कहा कि कानून में यह कहा गया है कि बिना महिला पुलिस के किसी भी महिला का कोई भी पुरूष पुलिस पदाधिकारी उसका हाथ भी पकड़ नहीं सकते। लेकिन गांडेय थाना प्रभारी ने सारे नियम कानून को ताख पर रख कर अपनी मनमानी किया है। ऐसे तानाशाह दरोगा पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज आन्दोलन को बाध्य होगा।
एसपी से मिलने पहुंचे समाज के लोगों में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन जिलाध्यक्ष के अलावे मीडिया प्रभारी मंटू राम चंद्रवंशी, नरेंद्र सिंह, अजीत कुमार पप्पू, प्रदेश संयोजक भीम रवानी, संजु देवी, समीर दीप, सुनील रवानी, जिला संयोजक बबलु रवानी, टुनटुन रवानी, कोषाध्यक्ष दीपक चन्द्रवंशी, बबलु रवानी, गगन रवानी, अखिल भारतीय चन्द्रवंशी समाज के नागेन्द्र चन्द्रवंशी, अमीत चन्द्रवंशी, प्रदीप कुमार राम, शंकर राम, रिंकू कुमार, राजकुमार, अरूण कुमार, मनोज कुमार आदि चन्द्रवंशी समाज के लोग शामिल थे।
मौके पर एसपी दीपक शर्मा ने चन्द्रवंशी समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि गाडेंय थाना प्रभारी उपर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि थाना प्रभारी के उपर जांच चल रही थी जिसमे वो दोषी पाए गये हैं। उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई होना लाजमी है।