DHANBAD (धनबाद)। सरायढेला थाना क्षेत्र के मेंन रोड में स्थित गोविंदा स्वीट्स नामक प्रतिष्ठान में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर लाखों रुपये के सामान-फर्नीचर और उपकरण जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद अग्निशमन का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना की सूचना पाकर बिजली विभाग ने इलाके में पावर कट कर दिया।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत दुकान के भीतर मिठाइयों को सुरक्षित रखने के लिए कई प्रकार के फ्रिज-कूलर और एसी चालू स्थिति में थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुकान के भीतर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई है। जो धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और बंद दुकान के भीतर सामानों को खाक कर दिया।
दुकान बंद रहने की वजह से काफी देर बाद जब धुआं बाहर निकलने लगा तो स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि आग से कितना नुकसान पहुंचा है, यह तो दुकान संचालक के आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल अग्निशमन विभाग के कर्मी आग पर पूरी तरह काबू पाने का प्रयास में जुटे हुए हैं।