मवेशियों से लदी ट्रक फंसी, ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले

 

GIRIDIH (गिरिडीह)।  जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के जबरदहा- ललभीतिया मार्ग पर शुक्रवार अहले सुबह मवेशी लोड एक ट्रक फंस गयी। जिसे ग्रामीणों ने धर दबोचा, और पुलिस के हवाले कर दिया। तराटांड़ पुलिस ने सभी मवेशियो को पचम्बा स्थित गोशाला भेजने की तैयारी में जुटी है।

Advertisement

 

 

जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या बीआर 24 जीबी/ 7718 में मवेशी लाद कर तस्कर बिहार से गांडेय के रास्ते तराटांड़ होते हुए बंगाल ले जा रहे थे। इस दौरान शुक्रवार अहले सुबह लगभग 3 बजे उक्त ट्रक जबरदहा- ललभीतिया मार्ग स्थित जंगल के समीप सड़क किनारे बारिश के कारण गीली हो गयी मिट्टी मे फंस गयी। इस दौरान उक्त ट्रक के पीछे स्कार्पियो में सवार हो साथ चल रहे तस्करों एवं ट्रक चालक ने जेसीबी मंगवा कर मिट्टी में फंसे ट्रक को निकालने का प्रयास किया। लेकिन तस्कर सफल नहीं हुए।

 

इस दौरान गांव के ग्रामीणों की नजर उक्त ट्रक पर पड़ी। काफी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये। इस दौरान घटना स्थल पर मेला सा दृश्य उतपन्न हो गया। तभी मौका पाकर ट्रक चालक और स्कार्पियो सवार तस्कर मौके से भाग निकलने में सफल रहे।

 

 

ग्रामीण जब उक्त पर चढ़ कर देखा तो उसमें 27 मवेशी लोड दिखे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तराटांड़ पुलिस और गांडेय पुलिस को दी। सूचना पाकर तराटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक समेत सभी मवेशियों को जब्त कर लिया। जब्त किए सभी 27 मवेशी गाय हैं। इस बाबत ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि ट्रक व मवेशियों को जब्त कर लिया गया है। सभी मवेशियों की चिकित्सकीय जांच करा उसे गोपाल गोशाला पचम्बा भेजा जा रहा है।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *