GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के पीरटांड़ प्रखण्ड में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना घटित हुई है। घटना में एक युवक की बिजली तार के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी है। मृतक युवक मधुबन पंचायत के बिरनगड्डा निवासी संजय राय (उम्र 28 वर्ष) है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार पीरटांड़ प्रखण्ड के मधुबन थाना क्षेत्र के बिरनगड्डा निवासी संजय राय सोमवार की देर रात अपने घर का बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजन किसी तरह उसे बिजली के तार से छुड़ा आनन – फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे से पूरा गांव शोक में डुब गया है। इधर, घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है।