Giridih (गिरिडीह)। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शहर की उपनगरी पचम्बा थाना क्षेत्र के चेताडीह के धोबियाअहरी कमरसाली में विश्वकर्मा भगवान के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। वहीं उन्होंने मंदिर की जमीन पर जन सुविधा हेतु एक 30 x 20 का सामुदायिक भवन, एक किचन, शौचालय एवं 450 फ़ीट बाउंड्री वॉल का निर्माण का भी शिलान्यास किया। ये निर्माण कार्य विधायक के विधायक निधि से होना है।
मौके पर विधायक श्री सोनू ने कहा कि आने वाले समय में इस स्थान को लोग विश्वकर्मा धाम के नाम से पुकारेंगे। इस मंदिर प्रांगण में गरीब परिवारों के शादी विवाह की सुविधा भी बहाल की जाएगी।
इस भूमि पूजन समारोह की अध्यक्षता कर रहे विनोद राणा ने कहा कि विधायक द्वारा विश्वकर्मा समाज के लिए दिया गया यह योगदान समाज के लोग दशकों तक याद रखेंगे। इस भूमि पूजन समारोह का संचालन समाज के जिला महासचिव देवकी राणा ने विधायक को धन्यवाद देते हुए विश्वकर्मा धाम निर्माण में मार्ग दर्शन करने का अनुरोध किया।
मोके पर भुनेश्वर राणा, मनोज शर्मा, लक्ष्मण राणा, अखिलेश राणा, सुनील राणा, कारू राणा, अशोक, रामचंद्र, सुकदेव, दीपक, सुनील भूषण, अनिल शर्मा, बजरंगी राणा, महेंद्र राणा, गोपाल शर्मा, राजू शर्मा, राजू राणा, संजय शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, संतोष शर्मा समेत काफी संख्या स्थानीय महिला एवं पुरुष मौजूद थे।