
गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के बांधडीह टोला में बीते रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गये।
जानकारी के सनुसार चोरों ने बुधवार की रात बांधडीह टोला निवासी डालेश्वर महतो और बालेश्वर महतो के घर के ताले को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने आसपास के घरों को बाहर से बंद कर दिया ताकि चोरी की घटना को अंजाम देने में उन्हें कोई परेशानी न हो। चोरों ने डालेश्वर महतो के घरों से सोने की चेन, कनबाली समेत अन्य जेवरातों तथा घर मे रखेबकीमती सामानों की चोरी की। वहीं बालेश्वर महतो के घर से कमेटी के 6 हजार रुपए नगद समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गये। गुरुवार सुबह जब घरवालों की नींद खुली तब इन्हें घटना की जानकारी हुई।

घटना की सूचना बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो को मिलने पर उन्होंने घटना की जानकारी बगोदर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बगोदर थाने के एएसआई जितेंद्र राम घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ले, सारी वस्तु स्थिति से अवगत हुए। इधर, घटना की सूचना पाकर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो समेत कई अन्य लोग भी भुक्तभोगियों के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से मामले की जांच पड़ताल करने और चोरी की घटना में शामिल चोरों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की।