Giridih. गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखण्ड क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने जहां खेत में लगे धान, मकई और मूंगफली की खेती को रौंद कर बुरी तरह से बर्बाद कर दिया वहीं एक घर को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के इस उत्पात से डुमरी के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों के इस झुंड में 29 हाथी शामिल हैं। जिनमे बच्चा हाथी के भी होने की बातें स्थानीय लोगों ने बताया है। ग्रामीणों की माने तो हाथियों का यह झुंड बुधवार देर रात डुमरी प्रखण्ड क्षेत्र के कुलगों उत्तरी पंचायत के असनबोनी गांव में प्रवेश किया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
गांव में प्रवेश करते ही हाथियों ने सोमर महतो के बारी में लगे मूंगफली, मकई के फसलों तथा सब्जियों के पौधों को बुरी तरह से रौंद कर बर्बाद कर दिया। वहीं उनके घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के उत्पात को देख सोमर महतो किसी तरह अपनी पत्नी के साथ घर छोड़ भागने में सफल रहे और अपनी जान बचायी।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह कुलगो उतरी के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जयकांत महतो गांव पहुंचे और सारी वस्तु स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने डुमरी वन विभाग को घटना की सूचना दी। वहीं घटना के बाद ग्रामीण फसलों के नुकसान का मुआवजा की मांग विभाग से कर रहे है।