गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर में अवैध रूप से संचालित एक सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी कर चार ट्रैक्टर पत्थर को जब्त किया है। मुफ्फसिल पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आलोक में एसपी द्वारा गठित टीम द्वारा की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई ट्रक चालकों एवं ट्रक मालिकों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी है। टीम द्वारा इस सम्बंध में खनन विभाग और वन विभाग के साथ साथ पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी। वहीं छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस दौरान पुलिस की छापेमारी टीम के फैक्ट्री पहुंचने के पूर्व ही फैक्ट्री संचालक समेत कई अन्य लोग के मौके से फरार होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर में नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री वर्षों से अवैध रूप से संचालित था। चंदन साव नामक व्यक्ति द्वारा लंबे समय से इस फैक्ट्री को अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। बताया गया कि चंदन साव द्वारा इस सीमेंट फैक्ट्री में जंगल के इलाके से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर फैक्ट्री में लाकर उसे पाउडर बनाकर उसकी सप्लाई का कारोबार पिछले लंबे समय से करता आ रहा था। उसका यह कारोबार काफी बड़े पैमाने पर जारी था। जिसमे इलाके के कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल होने की सूचना है। जिनके संरक्षण में यह कारोबार ने केवल चल रहा था बल्कि काफी फल फूल भी रहा था।वहीं पुलिस द्वारा की गयी इस छापेमारी से अवैध रूप से पत्थर फैक्ट्री चलाने वाले धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।
वहीं इस दौरान पुलिस फैक्ट्री संचालक चंदन साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। फिलवक्त पुलिस चंदन साव की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करने में जुटी है।